DD E x press News वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का लिया जायज़ा DD Express News.... जयपुर । वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का जायज़ा लिया साथ ही जहां जहाँ वंशिका वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा कच्ची बस्तियों में व अन्य जगह पर क्लास चला रखी है! वहा जाकर सभी बच्चो से मिले व उनकी इच्छा जानी ! बच्चो ने डेंटल किट,पतंग,मास्क,जूते, इत्यादि की मांग की ! वंशिका वेलफेयर सोसायटी फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने विश्वास दिलाया कि ये इच्छा हम आपकी जल्द ही पूरी कर देंगे ! वहां के निवासी रोकी सिंह ने पूजा मक्कड का धन्यवाद किया और कहा मेडम आपने जो पिछले 5 साल से हमारा ध्यान रखते हो ! उसके लिए हम आभारी है! जिसमे उपस्थित रोकी,राजेश शर्मा,आरुष मक्कड,आदि उपस्थित रहे !