Posts

Showing posts from January, 2021
Image
  DD E x press News चौमूं  पुलिस को मिली बड़ी सफलता  अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई  अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार  आरोपियो के कब्जे से 5 किलो 140 ग्राम गांजा किया बरामद  थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई  पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

स्वर्ण भारत परिवार द्वारा कंबल वितरण.... DD Express News

Image
DD E x press News  ‘स्वर्ण भारत परिवार द्वारा कंबल वितरण’   DD Express News.... । स्वर्ण भारत परिवार द्वारा चल रही राष्ट्रीय कंबल वितरण योजना के तहत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पूनम खंगारोत व शताब्दी अवस्थी अध्यक्ष दिव्याँग कल्याण बोर्ड द्वारा 10 जनवरी को ज़रूरतमंद लोगों जो भीषण सर्दी की मार झेल रहे हैं ,उनको कंबल वितरित किये गये।सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल मिलने पर उनके चेहरों पर सुकुन सा देखने को मिला।सर्दी में राहत मिल गई।कार्यक्रम में पद्म श्री गुलाबो सपेरा जी,समाज सेविका चंचल धीमन जी,राजेश्वरी सिंह आदि मौजुद रहे।स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयुष पंडित ने बताया राष्ट्रीय कंबल वितरण योजना 1-31जनवरी तक देश भर ने चलाई जा रही है जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।’ठिठुरन में उम्मीदों की रोशनी ‘पहुँचा रहा है स्वर्ण भारत परिवार।स्वर्ण भारत परिवार सेवानीति के कार्यों में सदा बढ़-चढ़कर आगे रहता है। गत 31 मार्च से अब तक क़रीब 5लाख वस्त्र वितरित किये जा चुके हैं।राजस्थान में दो हिस्सों कंबल वितरण किया जाएगा।

वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का लिया जायज़ा...DD Express News

Image
DD E x press News वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का  लिया  जायज़ा   DD Express News.... जयपुर । वंशिका वेलफेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कच्ची बस्तियों का जायज़ा लिया साथ ही जहां जहाँ वंशिका वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा कच्ची बस्तियों में व अन्य जगह पर क्लास चला रखी है! वहा जाकर सभी बच्चो से मिले व उनकी इच्छा जानी ! बच्चो ने डेंटल किट,पतंग,मास्क,जूते, इत्यादि की मांग की ! वंशिका वेलफेयर सोसायटी फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने विश्वास दिलाया कि ये इच्छा हम आपकी जल्द ही पूरी कर देंगे ! वहां के निवासी रोकी सिंह ने पूजा मक्कड का धन्यवाद किया और कहा मेडम आपने जो पिछले 5 साल से हमारा ध्यान रखते हो ! उसके लिए हम आभारी है!   जिसमे उपस्थित रोकी,राजेश शर्मा,आरुष मक्कड,आदि उपस्थित रहे !