Posts

Showing posts from November, 2020

अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच. के तत्वावधान मे ....DD Express News

Image
DD E x press News   अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच. के तत्वावधान मे  निःशुल्क  मास्क व  आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर  वितरण किया गया DD Express News...जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच.  के तत्वावधान मे आज कांटा चौराहा झोटवाड़ा जयपुर पर निःशुल्क मास्क वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर  वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वरुणा कुमावत ने क्षत्रिय कुमावत समाज के आराध्य देव श्री राम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर वितरण आरंभ किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज सिंह कुमावत ने बताया आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर 500 लीटर काढ़ा व 2000 मास्क का वितरण किये गये। इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार तरुण कुमावत  ने कहा कि कोरोना महामारी का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आमजन को कोरोना सरकारी एङवाइजरी की पालना करनी चाहिए।  इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा इंदु कुमावत,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  राजेश कुमावत , राजस्थान महिला अध्यक्ष  सुमन कुमावत जयपुर महिला अध्यक्ष  कोमल कुमावत , राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता...

ब्राह्मण समाज राजस्थान के जिला उपाध्यक्ष को बिना दहेज शादी ......DD Express News

Image
DD  E x press News  ब्राह्मण समाज राजस्थान के जिला उपाध्यक्ष को बिना दहेज शादी करवाने पर किया सम्मानित  DD Express News....ब्राह्मण समाज राजस्थान के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने जिला उपाध्यक्ष अशोक रेवड़का को अपने पुत्र विजय कुमार शर्मा के विवाह खिजुरिया निवासी ओमप्रकाश तिवाड़ी की सुपुत्री दिव्यांशी तिवाड़ी से बिना दहेज के संपन्न करवाने पर माल्यार्पण कर व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा बधाई दी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तिवाडी ने बताया कि ब्राह्मण समाज राजस्थान हमेशा से दहेज प्रथा के विरोध में रहा है तथा जिलास्तर पर दहेज प्रथा को बंद करवाने के लिए अभियान चलाता रहा है तथा बताया कि ऐसे नवयुगलो को जिला स्तर पर एक विशाल कार्यक्रम कर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर गोपाल रेवडका राजकुमार नरेडा, नैनेश प्रधान, रघुनाथ शर्मा, गोपाल पुजारी, निखिल शर्मा, आदेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।