Posts

Showing posts from September, 2023

जल क्रांति को लेकर जन हुंकार सभा का होगा आयोजन l DD Express News

Image
  DD Express News  जल क्रांति को लेकर जन हुंकार सभा का आयोजन कल शहीद ए आजम   भगत सिंह जयंती पर आयोजित होगा कार्यक्रम चौमूं  कस्बे में शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती पर पानी लाने को लेकर जन हुंकार सभा का आयोजन भाजपा नेता डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। डॉ श्रवण बराला ने बताया कि चौमूं बस स्टैंड पर पानी लाने को लेकर जन हुंकार सभा आयोजित की जायेगी। जन हुंकार सभा में हर घर हर खेत पानी,युवाओं को न्याय एव रोजगार,भ्रष्टाचार,प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान,दलितों की सुरक्षा,प्रदेश सरकार की किसानों से कर्ज माफी और वादा खिलाफी,पाले व सफेद लट से नष्ट हुई फसल से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर जन हुंकार सभा की जा रही है। डॉ श्रवण बराला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगतसिंह सर्किल पर भगतसिंह प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए रैली बस स्टैंड चौमूं पहुंचेगी। डॉ श्रवण बराला ने बताया कि जन हुंकार सभा में भजन सम्राट परम पूज्य संत श्री प्रकाश दास महाराज के  भजन सुनने का भी अवसर मिलेगा। साथ ही कार्यक्रम में अनेक प्रकार के जाने माने कलाकार भी उपस्थित...