Posts

Showing posts from November, 2021

श्री कृष्ण यूथ क्लब चौमू के तत्वाधान में खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। DD Express News

Image
DD Express News   श्री कृष्ण यूथ क्लब चौमू के तत्वाधान में खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । DD Express News ... चौमू । जयपुर  रोड स्थित ममता ब्लड बैंक में  श्री कृष्ण यूथ क्लब  चोमू के तत्वाधान में खेल प्रतिभाओं का सम्मान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव के  मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर श्री कृष्ण यूथ क्लब अध्यक्ष अभिषेक सोरेला ने बताया राज्य स्तरीय बैडमिंटन टीम में तनिष्का यादव, अंडर 17 क्रिकेट टीम में अंजली गौरा,राजस्थान महिला रणजी टीम में अर्चना सैनी , राज्य स्तरीय बैडमिंटन टीम में अखिल यादव का चयन होने पर प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा, एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया । इस अवसर अर्जुन यादव प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अर्जुन यादव ने कहा आज  क्षेत्र के युवा अपने लगन व मेहनत से पूरे राजस्थान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उन्होंने प्रतिभाओं से मन लगाकर खेलने का आह्वान किया एवं परिणाम की परवाह ना करते हुए मेहनत पर विश्वास करने के लिए आह्वान किया । इस अवसर पुर्व पार्षद मनोज कुमावत , मनोज यादव, बलदेव हाड़ोता, सुरेश गोदारा, बलदेव ट...